Shri Baglamukhi Ashtottara Shatanamavali (108 Names of Ma Baglamukhi)

Shri Baglamukhi Ashtottara Shatanamavali (108 Names of Ma baglamukhi 108 नामावली मां बगलामुखी ) Baglamukhi Ashtottara Shatanama Stotram

भगवती पीताम्बरा के भक्तों को प्रतिदिन मंत्र जप करने के पश्चात मां के अष्टोत्तर-शतनाम (108 नामावली मां बगलामुखी )का पाठ करना चाहिए । इसके पाठ से भगवती की विशेष कृपा प्राप्त होती हैा जिन साधको ने भगवती पीताम्बरा की दीक्षा अभी तक प्राप्त नही की है वो सर्वप्रथम गुरू मुख से दीक्षा लें एवं उसी के पश्चात पाठ करें।

इसे भी पढ़ें – कैसे बगलामुखी दीक्षा प्राप्त करें –

साधना को आरम्भ करने से पूर्व एक साधक को चाहिए कि वह मां भगवती  की उपासना अथवा अन्य किसी भी देवी या देवता की उपासना निष्काम भाव से करे। उपासना का तात्पर्य सेवा से होता है। उपासना के तीन भेद कहे गये हैं:- कायिक अर्थात् शरीर से , वाचिक अर्थात् वाणी से और मानसिक- अर्थात् मन से।  जब हम कायिक का अनुशरण करते हैं तो उसमें पाद्य, अर्घ्य, स्नान, धूप, दीप, नैवेद्य आदि पंचोपचार पूजन अपने देवी देवता का किया जाता है। जब हम वाचिक का प्रयोग करते हैं तो अपने देवी देवता से सम्बन्धित स्तोत्र पाठ आदि किया जाता है अर्थात् अपने मुंह से उसकी कीर्ति का बखान करते हैं। और जब मानसिक क्रिया का अनुसरण करते हैं तो सम्बन्धित देवता का ध्यान और जप आदि किया जाता है।
जो साधक अपने इष्ट देवता का निष्काम भाव से अर्चन करता है और लगातार उसके मंत्र का जप करता हुआ उसी का चिन्तन करता रहता है, तो उसके जितने भी सांसारिक कार्य हैं उन सबका भार मां स्वयं ही उठाती हैं और अन्ततः मोक्ष भी प्रदान करती हैं। यदि आप उनसे पुत्रवत् प्रेम करते हैं तो वे मां के रूप में वात्सल्यमयी होकर आपकी प्रत्येक कामना को उसी प्रकार पूर्ण करती हैं जिस प्रकार एक गाय अपने बछड़े के मोह में कुछ भी करने को तत्पर हो जाती है। अतः सभी साधकों को मेरा निर्देष भी है और उनको परामर्ष भी कि वे साधना चाहे जो भी करें, निष्काम भाव से करें। निष्काम भाव वाले साधक को कभी भी महाभय नहीं सताता। ऐसे साधक के समस्त सांसारिक और पारलौकिक समस्त कार्य स्वयं ही सिद्ध होने लगते हैं उसकी कोई भी किसी भी प्रकार की अभिलाषा अपूर्ण नहीं रहती ।
मेरे पास ऐसे बहुत से लोगों के फोन और मेल आते हैं जो एक क्षण में ही अपने दुखों, कष्टों का त्राण करने के लिए साधना सम्पन्न करना चाहते हैं। उनका उद्देष्य देवता या देवी की उपासना नहीं, उनकी प्रसन्नता नहीं बल्कि उनका एक मात्र उद्देष्य अपनी समस्या से विमुक्त होना होता है। वे लोग नहीं जानते कि जो कष्ट वे उठा रहे हैं, वे अपने पूर्व जन्मों में किये गये पापों के फलस्वरूप उठा रहे हैं। वे लोग अपनी कुण्डली में स्थित ग्रहों को देाष देते हैं, जो कि बिल्कुल गलत परम्परा है। भगवान शिव ने सभी ग्रहों को यह अधिकार दिया है कि वे जातक को इस जीवन में ऐसा निखार दें कि उसके साथ पूर्वजन्मों का कोई भी दोष न रह जाए। इसका लाभ यह होगा कि यदि जातक के साथ कर्मबन्धन शेष नहीं है तो उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाएगी। लेकिन हम इस दण्ड को दण्ड न मानकर ग्रहों का दोष मानते हैं।

For baglamukhi mantra diksha, astrology & sadhana guidance email to shaktisadhna@yahoo.com or call us on 9410030994 or 9540674788.

A devotee or sadhak should chant Baglamukhi Ashtottara Shatanamavali after mantra jaapa. 108 names of ma baglamukhi are very powerful and gives immense spiritual powers and blessings to the sadhak. If you have not taken ma baglamukhi diksha as of yet then first take ma baglamukhi mantra diksha and after that chant this stotram. Baglamukhi Ashtottara Shatanama Stotram.

Download Baglamukhi Pitambara Ashtottar Shatnam Stotram in Hindi Pdf

अष्टोत्तर-शतनाम-स्तोत्रम् ( 108 नामावली मां बगलामुखी )

ओम् ब्रह्मास्त्र-रुपिणी देवी, माता श्रीबगलामुखी

चिच्छिक्तिर्ज्ञान-रुपा च, ब्रह्मानन्द-प्रदायिनी ।। 1 ।।

महा-विद्या महा-लक्ष्मी श्रीमत् -त्रिपुर-सुन्दरी ।

भुवनेशी जगन्माता, पार्वती सर्व-मंगला ।। 2 ।।

ललिता भैरवी शान्ता, अन्नपूर्णा कुलेश्वरी ।

वाराही छिन्नमस्ता च, तारा काली सरस्वती ।। 3 ।।

जगत् -पूज्या महा-माया, कामेशी भग-मालिनी ।

दक्ष-पुत्री शिवांकस्था, शिवरुपा शिवप्रिया ।। 4 ।।

सर्व-सम्पत्-करी देवी, सर्व-लोक वशंकरी ।

वेद-विद्या महा-पूज्या, भक्ताद्वेषी भयंकरी ।। 5 ।।

स्तम्भ-रुपा स्तम्भिनी च, दुष्ट-स्तम्भन-कारिणी ।

भक्त-प्रिया महा-भोगा, श्रीविद्या ललिताम्बिका ।। 6 ।।

मेना-पुत्री शिवानन्दा, मातंगी भुवनेश्वरी ।

नारसिंही नरेन्द्रा च, नृपाराध्या नरोत्तमा ।। 7 ।।

नागिनी नाग-पुत्री च, नगराज-सुता उमा ।

पीताम्बरा पीत-पुष्पा च, पीत-वस्त्र-प्रिया शुभा ।। 8 ।।

पीत-गन्ध-प्रिया रामा, पीत-रत्नार्चिता शिवा ।

अर्द्ध-चन्द्र-धरी देवी, गदा-मुद्-गर-धारिणी ।। 9 ।।

सावित्री त्रि-पदा शुद्धा, सद्यो राग-विवर्द्धिनी ।

विष्णु-रुपा जगन्मोहा, ब्रह्म-रुपा हरि-प्रिया ।। 10 ।।

रुद्र-रुपा रुद्र-शक्तिद्दिन्मयी भक्त-वत्सला ।

लोक-माता शिवा सन्ध्या, शिव-पूजन-तत्परा ।। 11 ।।

धनाध्यक्षा धनेशी च, धर्मदा धनदा धना ।

चण्ड-दर्प-हरी देवी, शुम्भासुर-निवर्हिणी ।। 12 ।।

राज-राजेश्वरी देवी, महिषासुर-मर्दिनी ।

मधु-कैटभ-हन्त्री च, रक्त-बीज-विनाशिनी ।। 13 ।।

धूम्राक्ष-दैत्य-हन्त्री च, भण्डासुर-विनाशिनी ।

रेणु-पुत्री महा-माया, भ्रामरी भ्रमराम्बिका ।। 14 ।।

ज्वालामुखी भद्रकाली, बगला शत्र-ुनाशिनी ।

इन्द्राणी इन्द्र-पूज्या च, गुह-माता गुणेश्वरी ।। 15 ।।

वज्र-पाश-धरा देवी, जिह्वा-मुद्-गर-धारिणी ।

भक्तानन्दकरी देवी, बगला परमेश्वरी ।। 16 ।।

फल- श्रुति
अष्टोत्तरशतं नाम्नां, बगलायास्तु यः पठेत् ।

रिप-ुबाधा-विनिर्मुक्तः, लक्ष्मीस्थैर्यमवाप्नुयात्।। 1 ।।

भूत-प्रेत-पिशाचाश्च, ग्रह-पीड़ा-निवारणम् ।

राजानो वशमायाति, सर्वैश्वर्यं च विन्दति ।। 2 ।।

नाना-विद्यां च लभते, राज्यं प्राप्नोति निश्चितम् ।

भुक्ति-मुक्तिमवाप्नोति, साक्षात् शिव-समो भवेत् ।। 3 ।।

।। श्रीरूद्रयामले सर्व -सिद्धि-प्रद श्री बगलाष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम् ।।

Download Baglamukhi Pitambara Ashtottar Shatnam Stotram

View Baglamukhi Ashtottar Shatnam Stotram on Google

इसे भी पढ़ें – कैसे करें बगलामुखी षोडशोपचार पूजा

Read more